यादों के झरोखे से " सबसे सुखद यादें "
दोस्तों ! आज यादों के झरोखे के बढ़ते सफर में आप सभी के लिए एक ऐसा प्रश्न लेकर आई हूॅं जो शायद! हर किसी से कभी न कभी किसी ना किसी ने किसी न किसी दिन अवश्य पूछा होगा। मुझसे भी पूछा गया और वह प्रश्न था "आपके जीवन की सबसे सुखद यादें क्या है ?"
दोस्तों! मेरे जीवन की सबसे सुखद यादों के बारे में पूछा जाएं तो यही कहूंगी कि वों काॅलेज के दिन और दोस्तों का साथ ही मेरी जिंदगी के सबसे सुखद यादों में शुमार है। अपने दोस्तों के साथ बिताया गए वों पल के बारे में आज भी जब सोचती हूॅं तो वो यादें चलचित्र की भांति मेरी ऑंखों के सामने घूमने लगती है और अनायास ही होठों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है । आज भी याद है जब हम कॉलेज की तरफ से जाने वाले एन.सी
सी ग्रुप में शिमला गए थे । वहाॅं हम सभी दोस्तों ने १० दिनों के शिमला के सफर में बहुत मस्ती की थी ।
दोस्तों ! कॉलेज के बहुत सारे दोस्तों बिछड़ गए लेकिन एक - दो दोस्त अभी भी साथ हैं । हम लोग दूर तो हैं लेकिन दिल से दूर नहीं है । फोन पर काॅल कर वीडियो कॉलिंग कर अक्सर हमारी बात हो ही जाती है । आज भी हम पहले की तरह ही बिंदास आपस में बातें करते हैं । सब कुछ तो नहीं बदला है लेकिन एक चीज बदल गई है जहां कॉलेज के दिनों में हमारी जिंदगी में समस्याएं नहीं थी अभी हमारी जिंदगी में समस्याएं ही समस्याएं है । ये बातें ... वों बातें ... इसमें हम हॅंसना - बोलना तक भूल गए हैं और कॉलेज के दिनों में हम सिर्फ एक- दूसरे के साथ हॅंसते - बोलते ही रहते थे
दोस्तों ! ऐसा नहीं है कि घर - परिवार के साथ मेरी सुखद यादें नहीं जुड़ी हुई है। घर - परिवार नाते - रिश्तेदार सभी के साथ सुखद यादें दिल से जुड़ी हुई भी हैं और सबको याद भी करती रहती हूॅं लेकिन जो यादें मैंने अपने दोस्तों के साथ बनाई थी वें यादें कभी ना भूलने वाली यादों में शुमार हो चुका है। आज भी जब हम पुराने दोस्तों से मिलते हैं तो समय का पता ही नहीं चलता । हमारी बातें खत्म नहीं होती लेकिन दिन जरूर खत्म हो जाता है और हमें वापस फिर अपने उसी घर में आना होता है जहां हमारे पर हॅंसने - बोलने ... उठने - बैठने तक की तरफ ध्यान दिया जाता है । हम क्या कर रहे हैं उसी पर सबकी नजर रहती है ?
दोस्तों ! हर किसी की जिंदगी में ऐसे दोस्त जरूर होने चाहिए जो उनके सुख - दुख बांट सकें .. उनके शब्दों में उनके साथ रहे और मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में ऐसे दोस्त हैं जो मुझे समझते हैं और मेरे हर सुख - दुख में मेरा साथ देते हैं ।
अभी के लिए बस इतना ही । चलती हूॅं ! फुर्सत मिलते ही फिर से मुलाकात होगी तब तक के लिए 👇
🤗🤗आप सभी खुश रहो, मस्त रहो और सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा हॅंसते - मुस्कुराते रहो 🤗🤗
" गुॅंजन कमल " 💓💞💗
डॉ. रामबली मिश्र
18-Dec-2022 07:14 PM
बेहतरीन
Reply
Renu
11-Dec-2022 03:12 PM
ज्यादा दोस्त बनाना पसंद नही हैं मुझे, लेकिन जितने भी है सभी बेहद लाजवाब है 💐💐💐💐💐💐💐 लेकिन एक जो इसी वर्ष मुझे मिला 🙃वो बहुत समझदार है मेरे हंसते हुए चेहरे पर भी मेरी आंखों की नमी बिना देखे पढ़ लेता है । Thanku cutie pie coming to my life🫖☕🌺
Reply
Muskan khan
11-Dec-2022 12:56 PM
Nice 👌
Reply